लखनऊ

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 लोगों को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो डॉक्टर और दो एजेंट हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 इंजेक्शन और 4,69000 की नकदी बरामद की है। गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी देवेश पांडे के मुताबिक ठाकुरगंज इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाए जाने वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने लगातार इस पर निगरानी रखी और बृहस्पतिवार देर शाम को इस मामले में पुलिस को सफलता मिली।
एरा मेडिकल कॉलेज के पास से चार लोगों को इंजेक्शन के अवैध खेप के साथ दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 इंजेक्शन बरामद किए साथी उनके पास से 469000 की नकदी बरामद की। एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में 2 डॉक्टर शामिल है । पुलिस के मुताबिक राजधानी में इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस इस गिरोह के पर्दाफाश के लिए लगी है।
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज सुनील दुबे के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो सामने आया अट्ठारह सौ रुपए का इंजेक्शन 19000 से 30000 रुपये तक के दाम पर बेचते थे इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का दाम भी जरूरतमंद की जेब और उसकी जरूरत पर तय होता था। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement