कोरोना की दूसरी लहर में सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। सभी संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की जा रही है। इसी तरह सूबे के पहले स्पोर्ट्स कॉलेज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं।
कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेशों तक बंद करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी संस्थान बंद पड़े हैं। ऐसे में देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंधन ने भी स्पोर्ट्स कॉलेज को भी अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। दसवीं व बाहरवीं के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए रोका गया था। प्रैक्टिकल के बाद इन्हें भी घर भेज दिया गया।
कॉलेज बंद होने के बाद से स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी कक्षाओं के छात्रों ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। कोरोना के चलते इस बार कक्षा छह की प्रवेश प्रकिर्या देरी से हुई थी। जिसके बाद देरी से ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिला था। ऐसे में कक्षा छह के छात्रों को कुछ ही दिन कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिला। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में कॉलेज को बंद कर दिया गया। -वेब