लखनऊ

सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर

सपा सांसद आजम खां ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी से बातचीत की। मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
संक्रमण अभी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे अब्दुल्ला खा की सेहत ठीक है। मालूम हो कि सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की हालत रविवार को गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह खां को शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
उधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मेदांता के डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर राजीव कपूर से मुलाकात कर आजम खां के सेहत की जानकारी ली। वह आजम का इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम से भी मिले। अखिलेश यादव ने दिल्ली से भी मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम बुलाई है। -वेब

Tags

Advertisement

Advertisement

Advertisement