लखनऊ। कफ्र्यू का असर कोरोना पर असर दिखने लगा है। गुरुवार को संक्रमण दर घटकर दो फीसद से भी नीचे आ गई है। रिकवरी दर भी 96 फीसद चल रही है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। हालांकि, मौतें नहीं थमने से स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बरकरार है।
आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में पिछले 15 दिनों में 2,88,836 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान एक बार फिर संक्रमण दर 30 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह 1.7 फीसद रह गई है। इससे बड़ी राहत महसूस की जा रही है। 19 मई को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 20519 नमूने लिए थे। इनमें 13505 लोगों की एंटीजन जांच, 59 लोगों की सीबीनेट जांच, 6816 की आरटीपीसीआर जांच व 139 की ट्रूनेट से जांच की गई थी। गुरुवार को इनमें से 353 लोग संक्रमित पाए गए। इससे संक्रमण दर दो फीसद से नीचे आ गई। मगर मौतों का तांडव जारी है। बीते 24 घंटों में वायरस से फिर 21 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के कोविड प्रबंधन अधिकारी आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने का अनुमान लगा रहे हैं। -वेब