लखनऊ। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिलाधिकारी का छोटा इमामबाड़ा में दौरे के दौरान एक दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट से वाद विवाद हो गया था। जानकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा कि उन्होंने शासन में मामले की शिकायत भी की है। हालांकि इस मामले में जब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कोई भी विवाद ना होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह आज इमामबाड़ा गए ही नहीं। बाकी कल, परसों वैक्सीनेशन सेंटर के दौरे के दौरान उन्होंने व्यवस्था, अव्यवस्था को लेकर ही अधिकारियों से कहा, सुना है। बाकी किसी से उनका विवाद नहीं हुआ। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट से जब इस मामले में पक्ष जानना चाहा गया तो उनका फोन नहीं उठा। -वेब
लखनऊ जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच विवाद
June 3, 2021
45 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.