लखनऊ

मौसम ने ली करवट, भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ समेत प्रदेश के 23 जिलों के लिए अलर्टजारी कर दिया है। पहले दिन यानी शुक्रवार को मौसम तेजी से करवट बदलेगा और गरज चमक के साथ बारिश, धूल भरी तेज हवाएं चलने के आसार है। प्रभावित होने वाले जिलों में लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।
मौसम बुलेटिन के मुताबिक 12 जून शनिवार को उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 13 जून रविवार को भी एसी ही स्थिति बनी रहेगी। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही 11-12 से मानसूनी फुहारों के आसार जताए थे। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से संकेत मिलने लगे हैं, उस आधार पर हम कह सकते हैं कि 11-12 जून तक प्रदेश को मानसूनी बारिश की सौगात मिलेगी। हालांकि इस बार सामान्य बारिश के ही आसार हैं। -वेब

Tags

Advertisement

Advertisement

Advertisement