एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी मैकेफी के फाउंडर जॉन मैकेफी का शव बुधवार को स्पेन की जेल में मिला। जेल अधिकारी के मुताबिक, कोर्ट की ओर से मैकेफी के अमेरिका प्रत्यर्पण किए जाने को मंजूरी देने के कुछ ही देर बाद उनका शव उनकी बैरक में मिला। मैकेफी पर अमेरिका में टैक्स चोरी का आरोप है।
जेल की प्रवक्ता ने बताया कि 75 वर्षीय मैकेफी की मौत संभवतः आत्महत्या के कारण हुई है। हालांकि, प्रवक्ता ने अन्य किसी तरह की जानकारी नहीं दी।
मैकेफी को अक्टूबर 2020 में ही बार्सिलोना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वह उस समय इस्तांबुल की फ्लाइट लेने वाले थे और वह तभी से स्पेन की जेल में बंद थे।
मैकेफी पर आरोप है कि करोड़ की कमाई के बावजूद उन्होंने साल 2014 से 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया। अगर मैकेफी को सजा होती तो उन्होंने कम-से-कम 30 साल जेल में बीताने पड़ते।
स्पेन की कोर्ट ने बुधवार को ही मैकेफी को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी दी थी। हालांकि, इस फैसले को अभी भी चुनौती दी जा सकती थी और प्रत्यर्पण को स्पेन की कैबिनेट से मंजूरी मिलना भी जरूरी था।