लखनऊ में मरीज भी लगातार ठीक हो रहे हैं। नतीजतन सक्रिय मरीजों की संख्या 150 से घटकर नीचे आ गई है। गुरुवार को 149 सक्रिय मरीज हैं। वहीं लगातार आठवें दिन भी किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। 23 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मरीज अलीगंज, आशियाना, इंदिरानगर और गोमतीनगर क्षेत्र से हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सभी आठ ब्लॉक के किसी भी गांव में कोरोना का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है।
चार दिनों करीब 16 हजार लोगों की जांच हुई। जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं। ये दोनों मरीज दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे थे। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक शनिवार तक फोकस सैम्पलिंग चलेगी। गुरुवार को अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट समेत सभी सीएचसी के अधीन आने वाले दवा कारोबारियों की जांच की गई। हजरतगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने 129 कारोबारियों की आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने लिए गए। चिनहट सीएचसी के अधीन आने वाले दवा दुकानदारों 615 नमूने लिए गए। इसमें 270 लोगों के नमूने आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी एंटीजेंन जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। -वेब
लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 150 से भी कम
