गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का दस अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरभूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के साथ 11.55 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। सीएम का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, राज्यमंत्री पेट्रोलियम रामेश्वर तेली भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर व जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। -वेब
गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का शुभारम्भ दस अगस्त को
