नई दिल्ली। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में रहने वाले लोग डरे हुए हैं और मुल्क छोड़कर जाना चाहते हैं। हज़ारों लोग तो मुल्क छोड़कर जा भी चुके हैं। वहीं जो लोग वहां रह गए हैं वो खौफ के साए में जिंदगी जी रहे हैं। इसी बीच हाल ही में अफगानिस्तान के एक फेमस सिंगर हबीबुल्लाह शबाब की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सब्जी बेचते नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ ये जानकारी दी जा रही है कि तालिबान के कब्जे के बाद हबीबुल्लाह शाबाब ने सिंगिंग छोड़कर सब्ज़ी बेचना शुरू कर दिया है।
हबीबुल्लाह शबाब अफगानिस्तान के फेमस सिंगर हैं। असवाका न्यूज एंजेसी नाम के ट्विटर हैंडल पर सिंगर की फोटो शेयर की है जिसमें वो काले कलर के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने ढेर सारी सब्जियां रखी हुई हैं। फोटो में हबीबुल्लाह के साथ में एक छोटा सा बच्चा भी नज़र आ रहा है और उसके पास खाने का बहुत सारा सामान रखा हुआ है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ट्विटर पर लिखा गया है, ‘तालिबान के कब्जे के एक हफ्ते बाद, अफगान के नामी सिंगर ने सब्जियां बेचना शुरू कर दिया है’। -वेब
फेमस सिंगर हबीबुल्लाह शबाब गायकी छोड़ बेच रहे सब्जियां
