लखनऊ

युवक की लापरवाही बनी जानलेवा, ट्रेन से कटकर मौत

लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर युवक रेलवे क्रासिंग का बैरियर गिरा होने के बावजूद नीचे से बाइक के साथ पार कर रहा था। अचानक ट्रेन आई और युवक को रौंदते हुए निकल गई। हादसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बीकेटी के नगवा मऊ कला गया निवासी रामपाल (40) मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह काम की तलाश में बाइक से निकला था। वह अस्सी रोड की तरफ जा रहा था। रेलवे फाटक बंद देख बैरियर के नीचे से बाइक झुकाकर क्रॉसिंग पार करने लगा। वहां मौजूद भीड़ ने उसे काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। वह जैसे ही दोनों बैरियर के बीच पटरी पर पहुंचा सीतापुर की तरफ से अचानक आई तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement