लखनऊ। राजधानी में लगातार बारिश से कई इलाकों में पेड़ गिरने और जगह जगह जलभराव से यातायात में दिक्कतें आ रही है। कई मुख्य मार्ग पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं। कपूरथला और निरालानगर में पेड़ गिर गए, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। बीती रात से लगातर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है। इसका नतीजा यह रहा कि तापमान में गिरावट से लोगो को उमस और गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग का कहना है आज दिन भर तो बारिश होगी ही अगले दो-तीन दिन भी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबादी होती रहेगी।
बादलों ने राजधानी में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रखा है। रातभर हुई तेज बारिश से धरती का कलेजा तो ठंडा हो गया, लेकिन आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गई हैं। पिछले 15 घंटों से जारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत जरूर मिली है, लेकिन कालोनियों में पानी भरने और यातायात प्रभावित होने से आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। इस साल मानसून में यह सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार ऐसे ही बने रहेंगे। इसके अलावा हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ इत्यादि जनपदों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। -वेब
लखनऊ हुआ जलमग्न
