हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के ओवर हाइट गेज बैरियर में ओवरलोड ट्रक फंसने के बाद शुरू हुआ जाम शुक्रवार की रात तक खत्म नहीं हो पाया। देर रात हाईवे पर ट्रैफिक रेंगता रहा। छोटे वाहन जाम से बचकर निकलने के लिए रास्ते तलाशते रहे।
लखनऊ हाईवे के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने वालों को प्रशासन से लेकर शासन तक के तमाम दावों के बावजूद कोई राहत नहीं मिल पा रही है। दिक्कत यह है कि इस क्रॉसिंग पर एक बार जाम लगता है तो उसे खुलने में कई बार कई-कई दिन लग जाते हैं। इस बार भी बुधवार को लगा जाम अब तक नहीं खुल पाया है। इसके बावजूद अफसर ऐसी भी कोई व्यवस्था नहीं करा पा रहे हैं कि हाईवे पर बेवजह जाम न लगे।
बुधवार रात तीन बजे शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ओवरलोड ट्रक के क्रॉसिंग पर लगे ओवर हाइटगेज के बैरियर में फंसने से जाम लगा था। ट्रक की ऊंचाई से जाहिर था कि क्रॉसिंग पर वह फंस जाएगा लेकिन इसके बावजूद उसको कहीं रोकने की कोशिश नहीं की गई। इस ट्रक को पहियों की हवा निकालकर जैसे-तैसे क्रॉसिंग से निकाला गया लेकिन इतनी भर चूक का नतीजा यह हुआ कि लखनऊ हाईवे पर पिछले 48 घंटों से जाम लगा हुआ है। -वेब
लखनऊ हाईवे पर ‘जाम
