हिंदू मंदिरों और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमले के बाद अब हिंदुओं के घरों में आग लगाने का मामला सामने आया है। यहां के रंगपुर जिले में पीरगंज उपजिला में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय के घरों में आग लगा दी। इसमें 20 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना को पीरगंज में रामनाथपुर यूनियन में माझिपारा इलाके में रविवार शाम को अंजाम दिया गया।
यूनियन परिषद के चेयरमैन मोहम्मद सदीकुल इस्लाम ने बताया कि उपद्रवियों ने 65 घरों में आग लगाई थी। आगजनी करने वाले लोग स्थानीय संस्था जमात-ए-इस्लामी और उसकी स्टूडेंट विंग इस्लामी छात्र शिबिर के सदस्य थे। पुलिस के मुताबिक, एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पर धर्म को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद दंगा भड़क गया। पुलिस के मुताबिक, एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पर धर्म को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद दंगा भड़क गया और घरों को आग लगा दी गई।
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले की कई वारदातों के बाद देश के दो बड़े मंत्रियों ने दो अलग मौकों पर बयान दिए। गृह मंत्री असद्दुजमन खान ने रविवार को कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों पर जो हमले हुए वे प्री-प्लांड थे और साजिश के तहत किए गए थे। वहीं सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन ने कहा कि इस्लाम देश का धर्म नहीं है।
असद्दुजमन खान ने मंदिरों पर हमले को लेकर कहा कि इनका उद्देश्य बांग्लादेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करना है। सबसे पहले बुधवार को कोमिला में हिंदू मंदिर में लोगों पर हमला किया गया। इसके बाद सैकड़ों ज्ञात और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक कोमिला हमला क्यों हुआ, यह पूछने पर मंत्री ने कहा कि जैसे ही हमें सारे सबूत मिल जाएंगे, हम इन्हें सार्वजनिक करेंगे और सभी दोषियों को दंड देंगे। -वेब
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमले
