लखनऊ

घरेलू उड़ानों में भी आरटीपीसीआर की रैंडम जांच

डीएम अभिषेक प्रकाश ने घरेलू उड़ानों में भी आरटीपीसीआर की रैंडम जांच करने का आश्वासन दिया है। घरेलू उड़ानों के कुल यात्रियों में से 10 फीसदी की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। सभी यात्रियों के नाम, मोबाइल नंबर, आने और जाने की जगह की भी जानकारी लेने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीमों को दिया गया है।
ओमीक्रोन पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश में अभी ओमीक्रोन का केस नहीं आया है जो 1-2 केस है उसका अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वो ओमीक्रोन ही है। लेकिन हमने इसके लिए तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का टेस्ट करना अनिवार्य है।
जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने कहा है कि यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटीन कर जांच की जाए और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जाए। हमने सभी जिले के और उनसे संबंधित लोगों को दिशानिर्देश दे दिया है। हम टेस्टिंग संख्या को भी बढ़ा रहे हैं। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement