6000 करोड़ रुपए के ड्रग केस में आरोपी पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 4 मुद्दों पर इन्वेस्टिगेशन की। इन्वेस्टिगेशन का ग्राउंड ड्रग रैकेट में गिरफ्तार आरोपियों से पंजाब पुलिस और इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (म्क्) की पूछताछ को बनाया गया। इन्हीं चारों पॉइंट को मजीठिया पर करने का ग्राउंड बनाया गया।
ड्रग रैकेट में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मजीठिया पर मंत्री रहते ड्रग तस्करों की मदद करने, चुनाव में फंड लेने और रेत माइनिंग के आरोप लगाए। ईडी ने इन आरोपों की आगे जांच की सिफारिश की। इस सिफारिश पर पंजाब के एडवोकेट जनरल डीएस पटवालिया की ओपिनियन ली गई
बिट्टू औलख ने बताया कि मजीठिया सतप्रीत सत्ता को अपना बेस्ट फ्रेंड बताता था। सतप्रीत सत्ता मजीठिया के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी घर में ठहरता। मजीठिया के साथ सभी समारोह में जाता। सत्ता ने मजीठिया के साथ अमृतसर खालसा कॉलेज में हुए सरकारी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उस प्रोग्राम में कनाडा के उप्पल भी शामिल हुए।
जब ईडी ने पूछा कि मजीठिया का सतप्रीत सत्ता से संपर्क कैसे हुआ तो बिट्टू औलख ने कहा कि वह 2003-04 में मिले थे। सतप्रीत सत्ता ने ही उसे बताया कि मजीठिया ने किराए पर मकान लिया है। बिट्टू की पत्नी जगमिंदर कौर ने भी कहा कि मजीठिया और सतप्रीत सत्ता एक साथ कई बार उसके पति से मिलने उनके घर आए। -वेब
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पंजाब पुलिस ने की इन्वेस्टिगेशन
