देश

24 घंटे में दिल्ली में 10 हजार से कम मरीज

दिल्ली में 19 दिन बाद कोरोना के 10 हजार से कम मरीज मिले। रविवार को 9,197 केस आए। लगातार 8वें दिन रिकवर होने वाले नए मरीजों से ज्यादा रहे। रविवार को 13,510 मरीज ठीक हुए। चैबीस घंटे में मौतें 34 हुईं, जो 6 दिन में सबसे कम हैं। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.32ः रहा जो 18 दिन में सबसे कम है। बीती 13 जनवरी को ही दिल्ली में कोरोना के रेकॉर्ड 28,867 केस आए थे। उसके बाद से लगातार मामले घटते जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में होगा। -वेब