विदेश

इस्लामाबाद में हिंसा व आगजनी

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुका है। हालांकि, उनके राजधानी में एंट्री से पहले वहां हिंसा की आग भड़क गई। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर इस्लामाबाद में तोड़फोड़ की और रोड के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को आग के हवाले कर दिया। खबर ये भी आ रही की उन्होंने एक मेट्रो स्टेशन को भी निशाना बनाया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी भांजी और आंसू गैस के गोले बरसाए। इमरान खान ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि प्रदर्शन मार्च को लेकर सरकार के साथ उनका समझौता हो गया है।
इमरान खान ने कहा कि वह इस्लामाबाद में प्रदर्शन मार्च और धरना के अपने कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे जब तक कि पाकिस्तान में नये सिरे से चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती। इमरान खान (69) ने ट्वीट किया, ’अफवाहें फैलाई गईं और जानबूझकर दुष्प्रचार किया गया कि एक समझौता हुआ है। बिल्कुल नहीं। हम इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं और किसी समझौते का कोई सवाल ही नहीं है। एसेंबली भंग करने और चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक हम इस्लामाबाद में रहेंगे। -वेब